देहरादून।
जीबीकेसी और यूकेएसडीएम की ओर सहसपुर स्थित स्किल हब में शनिवार को एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव डीएसडीई विजय कुमार यादव ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद महिलाएं अपने अंदर नई स्किल्स पैदा कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी।
विशिष्ट अतिथि जीबीकेसी के एमडी रितेश सपरा ने कहा की महिलाओं को इंडस्ट्रियल स्विंग मशीन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर जीबीकेसी के जीएम एचआर भूपेंद्र सिंह नेगी, सुजीत सिंह, जी रमेश, कपिल, प्रबीर दास, मनोज चमोली, नीरज रोहिला, श्याम मोहन आदि उपस्थित रहे।