उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती, 1035 सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र; सीएम धामी बोले- ‘साढ़े 4 साल में दीं 28 हजार नौकरियां’.

देहरादून (28 जनवरी 2026): उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं और शिक्षा विभाग के लिए बुधवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 1035 चयनित अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक (प्राथमिक शिक्षा) के नियुक्ति पत्र सौंपे। इन नवनियुक्त शिक्षकों में 17 विशेष शिक्षक (Special Educators) भी शामिल हैं।

सीएम धामी : ‘आप भविष्य के शिल्पकार हैं’ नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनके कंधों पर अब उत्तराखंड के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा, “शिक्षक देश के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार हैं। जब किसी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा मिलती है, तो वह राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है। मुझे उम्मीद है कि आप बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना भी सिखाएंगे।”

रोजगार के आंकड़े: ‘साढ़े 4 साल में 28 हजार नौकरियां’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में राज्य सरकार ने 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा, “यह आंकड़ा राज्य गठन के बाद और पूर्ववर्ती सरकारों के समय से दो गुना से भी अधिक है। यह हमारे युवाओं के आत्मसम्मान की जीत है। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी।”

शिक्षा मंत्री : ‘11,500 शिक्षक हुए भर्ती’ कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल में अकेले शिक्षा विभाग में 11,500 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अभी भी विभाग में 3,500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। सरकार शिक्षा में नवाचार और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!