Uncategorizedउत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025: द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी और तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तारीखें घोषित

रुद्रप्रयाग/उखीमठ/मक्कूमठ (14 अप्रैल): इस साल की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 मई (बुधवार) को शुभ मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:30 बजे कर्क लग्न में विधिवत तरीके से खोल दिए जाएंगे। वहीं, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट 2 मई (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:15 बजे मिथुन लग्न में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।

बैशाखी के दिन हुआ ऐलान

बैशाखी के मौके पर उखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर और मक्कूमठ स्थित श्री मर्करेटेश्वर मंदिर में दो अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान यह तिथियां घोषित की गईं। इस मौके पर राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और कई अन्य अधिकारी, पुजारी और श्रद्धालु मौजूद रहे।

चल विग्रह डोलियों की यात्रा

मद्महेश्वर जी की डोली:

  • 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी।
  • 19 मई को रांसी गांव पहुंचेगी।
  • 20 मई को गौंडार में विश्राम करेगी।
  • और 21 मई की सुबह मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी, जहां कपाट खोले जाएंगे।

तुंगनाथ जी की डोली:

  • 30 अप्रैल को मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर तक जाएगी।
  • 1 मई को चोपता पहुंचेगी।
  • और 2 मई को तुंगनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी, जहां कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

तैयारियों का जायज़ा

कपाट खुलने की तारीख तय होने के साथ ही बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है, इसलिए सभी तैयारियों को तेज़ी से पूरा किया जाए।

धार्मिक वातावरण में हुआ आयोजन

इस पावन अवसर पर उखीमठ में आयोजित समारोह में कई स्थानीय प्रतिनिधि, मंदिर समिति के सदस्य, पुजारीगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं मक्कूमठ में भी भारी संख्या में स्थानीय लोग, पुजारी और हकहकूकधारी उपस्थित थे।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि इस वर्ष यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button