
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजे गए एक संदेश के माध्यम से दी गई है। धमकी देने वाले ने न सिर्फ अभिनेता को उनके घर में घुसकर मारने की बात कही, बल्कि सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने बताया कि यह संदेश 13 अप्रैल की सुबह लगभग 6-7 बजे के बीच ट्रैफिक कंट्रोल रूम में प्राप्त हुआ था। जैसे ही यह जानकारी मिली, अधिकारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के अनुसार, हाल के महीनों में सलमान खान को निशाना बनाते हुए ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर कई धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं। यह छठा मौका है जब ट्रैफिक हेल्पलाइन पर सलमान खान को लेकर धमकी दी गई है।
अप्रैल 2023 में घर के बाहर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि 14 अप्रैल 2023 को सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो हमलावरों ने बाइक पर आकर पांच राउंड फायरिंग की थी। एक गोली अभिनेता के घर की दीवार और नेट को चीरती हुई अंदर जा लगी थी। फायरिंग के बाद हमलावर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे।
इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आया था, जिसे कथित रूप से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने डाला था। इसके बाद अभिनेता की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिक्रिया
सलमान खान को वर्तमान में Y-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें से 2 कमांडो होते हैं। इसके अलावा उनके घर को बुलेटप्रूफ किया गया है और तीन महीने पहले बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगाया गया था।
सलमान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि, “भगवान, अल्लाह, सब कुछ उनके ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है।”
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। यही वजह है कि हर इवेंट, शूटिंग या पब्लिक अपीयरेंस के दौरान वे कड़ी सुरक्षा के घेरे में नजर आते हैं। उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा भी हर वक्त उनके साथ रहते हैं।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन की जांच में जुटी है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह संदेश कहां से भेजा गया और इसका मकसद क्या था।इस मामले में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।