उत्तराखंड: कोविड-19 को लेकर धामी सरकार ने जारी की विशेष एडवाइजरी

देहरादून: कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्यभर में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।
राज्य में स्थिति सामान्य, लेकिन सतर्कता जरूरी
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोई खतरे की स्थिति घोषित नहीं की गई है और न ही कोई नया वेरिएंट सक्रिय रूप से फैल रहा है। संक्रमितों में केवल मामूली लक्षण देखे जा रहे हैं जो सामान्य इलाज से घर पर ही ठीक हो रहे हैं।
सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं:
– अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों की उपलब्धता
– ऑक्सीजन सप्लाई की निरंतर व्यवस्था
– वेंटिलेटर, मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन संयंत्रों की कार्यशील स्थिति
– आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडारण
स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
– इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण की अनिवार्य रिपोर्टिंग
– सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा प्रतिदिन IHIP पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करना
– आईसीएमआर के कोविड-19 परीक्षण दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन
– कोविड पॉजिटिव सभी सैंपल को डब्ल्यूजीएस
मीडिया समन्वय के लिए नोडल अधिकारी
कोविड-19 से जुड़ी मीडिया समन्वय गतिविधियों के लिए डॉ. पंकज कुमार सिंह, सहायक निदेशक (आईडीएसपी) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए डॉ. सौरभ सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।
जनता के लिए सुझावस्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
करने योग्य बातें:
– छींकते या खांसते समय रूमाल/टिशू से नाक-मुंह ढकना
– हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह धोना
– भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना
– पौष्टिक आहार और पर्याप्त पानी लेना
– बुखार-खांसी के लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लेना
– लक्षण होने पर मास्क पहनना और दूसरों से दूरी बनाना
न करने योग्य बातें:
– इस्तेमाल किए गए टिशू का दोबारा उपयोग
– हाथ मिलाना
– डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना
– आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूना
– सार्वजनिक स्थानों पर थूकना
स्वास्थ्य सचिव ने सभी नागरिकों से अफवाहों से बचने और जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सतर्कता और सहयोग से ही भविष्य में भी कोविड जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।