उत्तराखंडनैनीताल

Breaking News: नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों से बचें – प्रशासन ने की पुष्टि

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में हाल ही में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ समय के लिए माहौल में हल्का तनाव जरूर रहा, लेकिन अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर यह भ्रामक सूचना फैलाई जा रही थी कि नैनीताल पर्यटकों के लिए सुरक्षित नहीं है और होटल बुकिंग रद्द की जा रही हैं।

प्रशासन ने इन अफवाहों का सख्ती से खंडन किया है। आईजी कुमाऊं रीधिम अग्रवाल ने स्पष्ट बयान जारी करते हुए कहा है कि नैनीताल, कैंचीधाम और पूरा कुमाऊं क्षेत्र देसी और विदेशी सैलानियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे बेझिझक यहां आएं और अपनी छुट्टियों का आनंद लें।

आईजी ने बताया कि सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और हर ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हल्द्वानी में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

आईजी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर नैनीताल को लेकर झूठी या भ्रामक खबरें फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

पर्यटकों से अपील: नैनीताल और कुमाऊं क्षेत्र में आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद लें।

 

ये भी पढ़ें…

चारधाम यात्रा 2025: अब तक 23.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में भी तेजी

Breaking News : उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

गोवा के शिरगांव में “श्री लैराई देवी जात्रा” में भगदड़: 6 की मौत, 50 घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button