उत्तराखंड

काशीपुर: छात्र ने टिफिन बॉक्स में छुपाकर लाया तमंचा, टीचर को मारी गोली

उत्तराखंड/ काशीपुर : उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी जब एक नाबालिग छात्र ने टिफिन बॉक्स में छुपाकर लाए गए तमंचे से अपने भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली को गोली मार दी। यह घटना दो दिन पहले टीचर द्वारा दिए गए थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई।

घटना बुधवार सुबह 9:45 बजे घटी जब शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। इंटरवल के बाद जब वे क्लासरूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से 315 बोर का तमंचा निकाला और उन पर गोली चला दी। गोली शिक्षक की गर्दन में लगी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन अन्य शिक्षकों ने उसे तुरंत दबोच लिया। घायल शिक्षक को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां ऑपरेशन करके उनकी गर्दन से गोली निकाली गई। चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि सोमवार को फिजिक्स की क्लास में शिक्षक ने छात्र से एक सवाल पूछा था। जवाब देने के बावजूद टीचर ने उसे थप्पड़ मारा था। एएसपी अभय सिंह के अनुसार, “भरी क्लास में थप्पड़ खाने को उसने अपमान के रूप में लिया और उसी का बदला लेने के लिए छात्र ने टीचर को गोली मार दी।”

आरोपी छात्र के पिता किसान हैं और वह दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा है। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि एक बहन इंटर के बाद कनाडा चली गई है। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज चंदन सिंह के अनुसार, “आरोपी के पिता के खिलाफ कई साल पहले हत्या का प्रयास और सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज है, लेकिन पिछले कई सालों से कोई केस नहीं है।”

पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और उसने इसे टिफिन में छुपाकर स्कूल लाया था। घटना के बाद आरोपी के पिता भी कुछ समय के लिए फरार हो गए थे लेकिन बाद में वापस आ गए। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे पहुंचा।

फॉरेंसिक टीम ने स्कूल पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए और घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा तथा कारतूस का खोखा बरामद किया। शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है।

इस घटना ने पूरे समाज में शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गैर और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कार्यकारिणी ने आपात बैठक बुलाकर स्थिति पर चर्चा की है। इस घटना के बाद काशीपुर के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button