
उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के बरेली जिले में बड़े स्तर पर छापेमारी की। इस अभियान का नेतृत्व एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुद किया, जिसमें 300 पुलिसकर्मियों की टीम ने बरेली के अगरास, फतेहगंज पश्चिमी और आसपास के इलाकों में दबिश दी। इस दौरान 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
फतेहगंज पश्चिमी को ड्रग्स तस्करी का केंद्र माना जाता है, जहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य पहाड़ी राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। हाल के महीनों में उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई गिरफ्तारियां की थीं और चार तस्करों को एनकाउंटर में पकड़ा गया था। पूछताछ में सामने आया कि फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में कई बड़े ड्रग्स सप्लायर सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ कठोर कदम उठाना आवश्यक था।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गुप्त रणनीति के तहत कई कुख्यात ड्रग्स सप्लायर्स को ट्रेस कराया और उनके खिलाफ रात में ही कार्रवाई की योजना बनाई। 300 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम को एक साथ एकत्र कर बरेली में दबिश दी गई। अचानक हुए इस बड़े ऑपरेशन से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अन्य बड़े नशा तस्करों की जानकारी मिली है, जिन पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठा रही है, जिससे राज्य को नशे के खतरे से मुक्त किया जा सके।