उत्तरकाशीदेहरादून

उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आज होगी आर-पार, मुख्यमंत्री धामी रहेंगे मौजूद

यमुनोत्री : उत्तराखंड में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आज आखिरकार आर-पार हो जाएगी। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनेंगे, जो सुरंग ब्रेकथ्रू के मौके  पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, टनल के बाहर स्थित बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

करीब 4.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। हालांकि, नवंबर 2023 में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तहत सुरंग में मलबा गिरने के कारण 41 मजदूर उसमें फंस गए थे। उस समय 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया था। इस घटना के बाद सुरंग पर कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।

इसके बाद, कार्यदायी संस्था नवयुगा कंपनी और एनएचआईडीसीएल ने वर्ष 2024 के मध्य में पुनः कार्य शुरू किया। सबसे पहले सुरंग में जमा मलबे को हटाया गया, और फिर बचे हुए 30 मीटर हिस्से पर तीव्र गति से काम किया गया। अब, उसी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि सुरंग पूरी तरह से जुड़ने जा रही है।

यह सुरंग ना केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी, बल्कि यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगी। सरकार और निर्माण एजेंसियों की संयुक्त कोशिशों से यह परियोजना अब अपने अंतिम चरण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button