उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: बेमौसम बारिश ने अचानक बढ़ाई ठंडक, कार्लीगाड़ में मलबा आने से लोगों में दहशत

देहरादून: देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दिनभर घने बादल छाए रहे और तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और ठंड का अहसास बढ़ गया। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।

बारिश और तापमान में गिरावट

दिनभर में देहरादून शहर और आसपास के क्षेत्रों में करीब 14 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान में लगभग 7 डिग्री की गिरावट देखी गई। शहर और बाहरी इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम वर्षा के साथ शाम को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।

मैदानी क्षेत्रों में अचानक पारा गिरने से ठंड का अनुभव भी तेज हुआ। मौसम में इस बदलाव के कारण लोगों ने गरम कपड़ों और अलाव का सहारा लिया।

कार्लीगाड़ में मलबा आने से सुरक्षा अलर्ट

मौसम की वजह से कार्लीगाड़ क्षेत्र में मलबा गिरने की घटना हुई, जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन ने कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया और मलबे की सफाई के लिए कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button