उत्तराखंड

Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज हो रहा मतदान

Uttarakhand Hindi News : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। प्रदेश के 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों के मुताबिक 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है और शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा।

इस चरण में कुल 21,57,199 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता और 66 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। चुनावी मैदान में कुल 14,751 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में प्रदेश के 49 विकासखंडों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो एक अच्छा प्रतिशत माना गया था।

राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और उम्मीद जताई है कि इस चरण में मतदान प्रतिशत पहले चरण से भी बेहतर हो सकता है। आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। यह चुनाव स्थानीय स्वशासन को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।(Panchayat elections)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button