
देहरादून: उत्तराखंड में शादियों का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून की सब्जी मंडियों में बीते दो दिनों के भीतर टमाटर के भाव 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। इसके साथ ही आलू के दाम में भी पांच रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, सहालग (शादी-ब्याह के मौसम) शुरू होते ही टमाटर, प्याज, आलू और हरी सब्जियों की मांग बढ़ गई है। मांग बढ़ने के कारण मंडियों में थोक कीमतों में तेजी आई है, जिसका असर खुदरा बाजार पर भी साफ दिख रहा है।
वर्तमान में देहरादून की सब्जी मंडियों में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि कुछ दिनों पहले यह 40 से 50 रुपये प्रति किलो के बीच था। वहीं, आलू की कीमत 25 से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। प्याज के दाम भी धीरे-धीरे चढ़ान पर हैं।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पर्व-त्योहार और शादी के मौसम में मांग अचानक बढ़ने से सप्लाई पर दबाव बन जाता है। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने और फसलों के प्रभावित होने से भी आपूर्ति कम हुई है, जिसके चलते कीमतों में यह बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
उपभोक्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती कीमतों से घरेलू बजट संभालना मुश्किल हो गया है। हर सप्ताह सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।