
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भोपाल से देवास जिले के खातेगांव-संदलपुर जाते समय उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन पुलिस जवान घायल हो गए हैं जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास उस समय हुआ, जब मंत्री जी का काफिला तेज रफ्तार में आगे बढ़ रहा था। इस दौरान काफिले में पीछे चल रही एक फॉलो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई।
इस दुर्घटना में घायल हुए जवानों की पहचान निम्न रूप से हुई है:
-
ASI एसपी सिमोलिया
-
कांस्टेबल नीरज शुक्ला
-
कांस्टेबल आकाश अटल
घायलों को तत्काल सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।