विनय-डॉली की संदिग्ध मौत: दहेज, बेटी के जन्म और पारिवारिक रंजिश बनी वजह

आगरा (सिकंदरा/आजमपाड़ा): आगरा के आजमपाड़ा इलाके में एक नवविवाहित दंपती – विनय उर्फ वीरू (24) और डॉली (21) – की गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुरुआती जांच में जहरीले लड्डू से मौत की आशंका जताई गई है। मृतक विनय की मौत से पहले भेजी गई एक ऑडियो क्लिप ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ही चार रिश्तेदारों ने उन्हें जहर देकर मारने की साजिश रची।
फरवरी में हुई थी शादी, बेटी के जन्म पर बढ़ा तनाव
डॉली की शादी इसी साल फरवरी में आजमपाड़ा निवासी विनय उर्फ वीरू से हुई थी। वीरू गिलेट की पायल बनाने का कारखाना चलाता था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में बाइक और पैसे की मांग की जा रही थी। कुछ दिन पहले ही डॉली ने ऑपरेशन के जरिए एक बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से ही सास और जेठानी द्वारा बेटी होने के ताने दिए जा रहे थे।
संबंधों में दरार और संपत्ति विवाद
डॉली के भाई संदीप ने बताया कि विनय के भाई राम और टीटू कारखाने पर कब्जा करना चाहते थे। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। विनय की मां अपनी बेटियों को हिस्सा देना चाहती थीं, जिससे विनय के भाइयों में नाराजगी थी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि घरवालों ने विनय से लगभग संबंध तोड़ लिए थे।
ऑडियो क्लिप में लगाया हत्या का आरोप
गुरुवार सुबह 11:27 बजे विनय ने अपने साले संदीप को एक ऑडियो क्लिप भेजी, जिसमें उसने कहा कि “चार लोगों ने हमें कुछ खिला दिया है, जल्दी आ जाओ”। लेकिन संदीप उस समय पेपर देने गया था, जिससे देर हो गई। जब वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा, तब तक डॉली और विनय दोनों की मौत हो चुकी थी।
कमरे में रो रही थी नवजात बच्ची
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में नवजात बच्ची अकेली रो रही थी, जबकि सास बाहर बैठी मिली। दोनों के होंठ नीले पड़े थे, जिससे जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई गई है। पास में एक अधखाया लड्डू मिला है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस कर रही है जांच, मामला दर्ज
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मृतक ने मृत्यु से पहले अपने साले को एक ऑडियो क्लिप भेजी थी, जिसमें चार परिजनों के नाम लिए गए हैं। क्लिप में यह भी कहा गया कि उन्हें लड्डू में जहर मिलाकर खिलाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।