उत्तराखंड

रात में स्वयं गश्त करेंगे थाना प्रभारी

देहरादून।
पौड़ी। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने को रात्रि में सभी थाना प्रभारी स्वयं गश्त पर निकलेंगे। थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों की हर माह बैठक कर कामों की समीक्षा करने को भी कहा गया। शनिवार को पुलिस लाइन पौड़ी में अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस जनता के साथ अपना व्यवहार ठीक रखे। एसएसपी ने बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार के लिए भी कहा। एसएसपी ने कहा कि ईनामी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी , एनडीपीएस ऐक्ट और गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
बैठक में एएसपी संचार अनूप काला, सीओ सदर पीएल टम्टा, सीओ कोटद्वार गणेश लाल, निरीक्षक पौड़ी गोविंद कुमार, लक्ष्मणझूला विनोद गुंसाई,आरआई अनुराग कुमार, श्रीनगर हरि ओम चौहान, सतपुली लाखन सिंह सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button