
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जबकि सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
रात करीब 3 बजे दिल्ली के आईटीओ, मंडी हाउस समेत मध्य दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही समय में तेज बारिश और तेज़ हवाओं में तब्दील हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही 1 और 2 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ।
गुरुग्राम में जलभराव ने बढ़ाई परेशानी
गुरुग्राम में बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। नरसिंहपुर गांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे और सर्विस लेन पर लगभग तीन फीट पानी जमा हो गया। घरों के अंदर पानी घुसने की घटनाएं भी सामने आईं। पालम विहार में आंधी के कारण पार्क की दीवार गिर गई और दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
हवाई उड़ानों पर भी असर
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा। तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा – एक को अहमदाबाद और दो को जयपुर भेजा गया। इसके अलावा 200 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है और तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने 7 मई तक मौसम में अस्थिरता बने रहने की संभावना जताई है। 5 और 6 मई को शाम के समय आंधी और बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम संबंधी जानकारी पर नज़र बनाए रखें। खास तौर पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।