
देहरादून
केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के नव नियुक्त सदस्य सचिव पी. शिव कुमार ने 19 और 20 अक्टूबर, 2023 को उत्तराखंड के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान राज्य में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया।
अपने भ्रमण के दौरान, शिव कुमार ने देहरादून में स्थित केंद्रीय रेशम बोर्ड के संस्थानों, उत्तराखंड रेशम निदेशालय और उत्तराखंड सहकारी रेशम संघ के मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने राजकीय रेशम फार्म झाजरा और ग्रोथ सेंटर सेलाकुई का भी दौरा किया।
अपने भ्रमण के दौरान, शिव कुमार ने रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए:राज्य में गुणवत्ता युक्त रेशम बीज उत्पादन के लिए स्पष्ट नीति होनी चाहिए।
राज्य में बसंत और मानसून फसलों के अतिरिक्त एक अन्य व्यावसायिक रेशम फसल शुरू की जानी चाहिए।राज्य में चारों प्रकार के रेशम उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक भोज्य पौधों का वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।
शिव कुमार ने कहा कि केंद्रीय रेशम बोर्ड राज्य सरकार को इन सुझावों को लागू करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।उत्तराखंड रेशम संघ के प्रबंधक मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि शिव कुमार के सुझावों से राज्य में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।