BiharPatna

कौन बनेगा डिप्टी सीएम? नीतीश से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान, बिहार राजनीति में हलचल तेज

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शनिवार को चिराग पासवान ने एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच भविष्य की सरकार की रूपरेखा और गठबंधन समन्वय पर विस्तार से चर्चा हुई।

उप मुख्यमंत्री पद पर चिराग का स्पष्ट जवाब

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी का इस चुनाव में प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। उप मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि एनडीए के भीतर जब तक बातचीत पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी पद को लेकर औपचारिक घोषणा संभव नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की एकजुटता और सामूहिक निर्णय ही आगे की दिशा तय करेंगे।

19 कठिन सीटों पर जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को

चिराग ने बताया कि उनकी पार्टी ने इस बार 19 चुनौतीपूर्ण सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसका पूरा श्रेय संगठन के कार्यकर्ताओं और जनता के भरोसे को जाता है।

उन्होंने कहा, “एनडीए ने हम पर भरोसा दिखाया है और हम उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

लोजपारा विधायक दल का नया नेता चुना गया

शनिवार दोपहर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपारा) विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से राजू तिवारी को विधायक दल का नेता चुना गया।

राजू तिवारी गोविंदगंज सीट से विधायक हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। पार्टी का मानना है कि उनके नेतृत्व में विधानसभा में बेहतर समन्वय और मजबूती आएगी।

आगे की रणनीति पर बढ़ी चर्चाएं

नीतीश कुमार और चिराग पासवान की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए सरकार में विभागों के बंटवारे से लेकर सत्ता-साझेदारी तक की चर्चाएं अंतिम चरण में हैं।

डिप्टी सीएम पद को लेकर अभी भले ही स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के बाद अटकलें और तेजी से घूमने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button