देहरादून: एलोरा बेकरी में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया

देहरादून:राजपुर रोड स्थित प्रसिद्ध एलोरा बेकरी में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब बेकरी से धुआं निकलता देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड और बेकरी मालिक को सूचना दी।
धुएं के गुबार से दहशत, फायर ब्रिगेड ने घंटों तक किया रेस्क्यू
रात करीब 12:30 बजे धुआं उठता देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने जब बेकरी का दरवाजा खोला तो अचानक धुएं का गुबार निकल आया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए। दमकल कर्मियों ने रातभर कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 बजे आग पर काबू पाया।
सुबह फिर दिखा धुआं, दोबारा पहुंची दमकल टीम
हालांकि, आग पूरी तरह बुझने के बाद सुबह एक बार फिर बेकरी से धुआं निकलने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की टीम दोबारा मौके पर पहुंची और बची हुई आग को बुझाने का काम किया। इस हादसे में बेकरी में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, आग लगने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ