घटना
डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने पढ़ी नमाज

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ईद के दिन एक महिला द्वारा डीएम ऑफिस के बाहर नमाज पढ़ने का मामला विवादों में घिर गया है। डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने पढ़ी नमाज और पिलर से लिपटने का वीडियो वायरल हुआ वही पुलिस तलाश में जुटी हैं , बताया जा रहा है कि महिला करीब आधे घंटे तक वहीं बैठी रही, लेकिन किसी कर्मचारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।खुद हमीरपुर के डीएम ने इसका संज्ञान लिया और संबंधित महिला पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही डीएम कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अब महिला की तलाश में जुटी हुई है।