देहरादून (आर एन एस)। अपने आप को मुख्यमंत्री की करीबी बता एक महिला ने अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली है। कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इमरान खान निवासी अजबपुर कलां नेहरू कॉलोनी कोतवाल प्रदीप चौहान को बताया कि उसकी कुछ दिनों पहले एक महिला से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान महिला ने उसको बताया था कि वह मुख्यमंत्री की करीबी है और यदि किसी युवती या महिला की किसी अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी लगवानी हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। पीड़ित का आरोप है कि वह महिला की बातों में आ गया और उसने अपने एक परिचित महिला की नौकरी लगवाने के लिए बात की। जिस पर मुख्यमंत्री की करीबी बताने वाली महिला ने उसको बताया कि इसके लिए उसे 5 लाख रुपए देने होंगे। पुलिस का कहना है कि इस दौरान उसने उक्त महिला को 2 लाख 36 हजार रुपए अलग अलग कर कर दिए लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित में अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि उक्त महिला ने उनके साथ गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। नौकरी ना मिलने और पैसा गवाने की टेंशन में पीड़ित में आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें स्थिर आज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा मामले में तहरीर नेहरू कॉलोनी देहरादून कोतवाली में दी गई है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर उक्त महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।