अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा प्रेस वार्ता
देहरादून
गुरुवार को उत्तराखंड के सफाई कर्मियों को ठेकेदारी के गर्त में धकेलने के प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने अवगत कराया की उत्तराखंड सरकार पिछले डेढ़ माह से सफाई सम्मानित व भारतीय सफाई मजदूर सर 1974 में सफाई राजद के पदाधिकारियों एवं सहयोगी संघठनों सम्मानित पदाधिकारियों ने देवादार संघ 9742 शाखा समजत प्रेस वार्ता में निम्न विचार रखे सेके के उत्तराखंड में बन रहे से जा व तापी किर रहे हखंड में सरकार को सवालों के कटावेश करते हुए, सरकार के और धीमी जी लगातार वादा खिला की मटा रहे हैं। न तो बीजेपी के घोषणा पत्र कत्युरो से अश कर दिया है नारा गठित डॉ. ललित मोहन 2000 सफाई की सिफारिश को लागू करके के मू अनुसार और न ही उनके दवारा गम के पार्षद समिति के 900 सफाई कामियों को ठेकेदारों के हवाले सोफूड में हैं, उलटे देहरादून नगर निगकार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर गाना कलेक्सन हेतु नियुक्त कम्पा क्या, कर्मियों का गला सुमरने जरा, ड्राईवरो व हेल्परों का वेतन महीनो महीनो रोक कर गबन करने का कार्य वाहतात स्वामियों, ना प्रस्तावन उन्हें करोडो रूपये देकर उनकी नकेल, नाही कस पा रहा है। एक तरफ उत्तर कर रही है। मरेका पशुओं का बीमा कर रही है और शेल्टर, हाक्टर दवाई, ठंडी में अलाव व चारे की भी व्याखंड सरकार रही है, यही दूसरी तरफ एक सफाई कर्मी 24 घंटे 365 दिन का गुलाम है। उसे उपनल के व्यवस्था कोई सुविधा नहीं तथा राजकीय दून मेडिकल कालेज में भी सफाई कर्मियों का शोषण चरम पर है। कोई सुनवाई नहीं है। मुख्यमंत्री जी अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से मिलने का वादा करते हैं, और उसके बाद सम लगातार वादा खिलाफी करते हैं। “वह सफाई कर्मियों से वार्ता न करके उन्हें हड़ताल के लिये उकसा कर, एस्मा जैसे काले कानून को लगाकर, अपराधी बनाकर उनकी हक की आवाज का दमन करना चाहते हैं।” जो हमें बिलकुल भी मंजूर नहीं । अतः समस्त सफाई कर्मियों ने निर्णय लिया है की 12 फ़रवरी 2024 को प्रातः 11:30 पर नगर निगम देहरादून से पैदल चल कर, घंटाघर बाबा साहेब को नमन करते हुये, पुनः सचिवालय का घेराव करेंगे। तथा इस बीच भाजपा व सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर आग्रह ज्ञापन, बस्तियों में पोस्टर, पर्चे, नुक्कड़ सभाओं द्वारा जनसमर्थन हासिल करने समेत, भ्रस्टाचार/उत्पीडन के प्रतीकात्मक पुतलों की शवयात्रा व पुतला दहन के साथ वाल्मीकि मंदिरों में शोक सभाओं के साथ अन्य राज्यों में भी सहयोगियों से सहयोग लेने का कार्य करेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर ने बताया की उपनल कर्मचारी महासंघ, उत्तराखण्ड के सम्मानित अध्यक्ष श्री विनोद गोदियाल, भा.वा.द.स. के सम्मानित अध्यक्ष श्री दीपक पंवार, भीम आर्मी एकता मिशन,के उत्तराखंड अध्यक्ष श्री महक सिंह, उत्तराखंड एस.सी-एस.टी. एम्प्लायेज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री करम राम व अन्य संगठनो ने भी सफाई कर्मियों के हक़ अधिकार को आहूत 12 फ़रवरी 2024″ के “सचिवालय घेराव” को समर्थन देते हुये, इस आन्दोलन में अपने सदस्यों विश्वास दिलाया है। हम सभी का धन्यवाद करते हैं।