उत्तराखंडक्राइम

गुमशुदा नाबालिग युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

थाना राजपुर, देहरादून – उत्तराखंड पुलिस के “ऑपरेशन मिलाप” अभियान के तहत एक माह से लापता नाबालिग युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। युवती घर से परिजनों से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी

पुलिस ने तेजी से की कार्यवाही

उत्तराखंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, दिनांक 20/01/2025 को चालंग गांव, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून निवासी एक महिला ने थाना राजपुर में अपनी नाबालिग बेटी के गुमशुदा होने की तहरीर दी

शिकायत के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने युवती की तलाश के लिए सुरागरसी, पतारसी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से भी युवती की लोकेशन का पता लगाया गया।

एक महीने बाद सरसावा, बिहार से हुई बरामदगी

लगातार प्रयासों और मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से दिनांक 20/02/2025 को पुलिस टीम को विश्वसनीय सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर गुमशुदा युवती को बिहार के सरसावा जनपद से सकुशल बरामद किया गया

युवती ने खुद बताई अपनी कहानी

पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी। हालांकि, उसने इस दौरान किसी भी आपराधिक घटना का शिकार होने से इनकार किया

परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

करीब 01 माह बाद बेटी के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस और थाना राजपुर पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मिलाप” के तहत गुमशुदा लोगों को जल्द से जल्द खोजकर उनके परिजनों से मिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस सफलता ने दून पुलिस की तत्परता और समर्पण को एक बार फिर साबित कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button