
देहरादून : देहरादून के राजपुर इलाके में रहने वाली एक महिला पर दो खतरनाक कुत्तों ने इतना बुरा हमला किया कि उसे 200 टांके लगाने पड़े। रविवार की सुबह जब कौशल्या देवी मंदिर जाने के लिए अपने घर से निकली थीं, तभी पड़ोसी के रॉटविलर कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद कुत्तों के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
किशननगर की रहने वाली कौशल्या देवी रोज सुबह चार बजे अपने घर के पास वाले अर्द्धनादेश्वर मंदिर जाती थीं। रविवार को भी वे सुबह-सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकली थीं। रास्ते में उनके पड़ोसी मोहम्मद जैद के घर के सामने से गुजरते वक्त अचानक दो रॉटविलर कुत्तों ने घर की दीवार फांदकर उन पर हमला कर दिया। दोनों कुत्तों ने महिला को बुरी तरह से काटा और नोचा।
कौशल्या देवी के बेटे उमंग निर्वाल ने बताया कि उनकी मां के चीखने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह कुत्तों के चंगुल से उन्हें बचाया। हमले के दौरान लोगों ने कुत्तों के मालिक को आवाज लगाई, लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया। लहूलुहान हालत में कौशल्या देवी को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हमले में महिला के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके लगे हैं। उनके हाथ की दो हड्डियां टूट गई हैं। डॉक्टरों ने सोमवार को हाथ का ऑपरेशन करने की बात कही है, जबकि कान का ऑपरेशन रविवार को ही कर दिया गया है। महिला की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्तों का हमला कितना भयानक रहा होगा।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब जैद के इन रॉटविलर कुत्तों ने किसी पर हमला किया हो। इससे पहले भी ये कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जैद से कई बार की थी, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। कौशल्या देवी ने भी बताया कि ये कुत्ते पहले भी कॉलोनी के लोगों को काट चुके हैं और पूर्व में शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस घटना के बाद कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि रॉटविलर नस्ल के कुत्तों को पालना प्रतिबंधित है। अब जैद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है। यह घटना इस बात को दिखाती है कि खतरनाक कुत्तों को बिना सुरक्षा के पालना कितना नुकसानदायक हो सकता है।