Bareilly:प्रेम त्रिकोण में फंसकर पति ने की पत्नी की हत्या, प्रेमिका ने दिया था अल्टीमेटम

Bareilly News: बुधवार की आधी रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब डेकोरेशन संचालक ओमसरन ने अपनी पत्नी अमरवती की सुनियोजित हत्या कर दी। यूपी के बरेली स्थित पूर्णागिरी दर्शन के बाद ससुराल से बाइक लेकर घर जा रहे ओमसरन ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया और घटना को बदमाशों का हमला व लूट का मामला दिखाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की तत्परता से महज 15 घंटों में सच्चाई का खुलासा हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या की असली वजह प्रेम त्रिकोण था। एसपी दक्षिणी के अनुसार ओमसरन की कम उम्र में ही अमरवती से शादी हुई थी और उनके बच्चे भी काफी बड़े हो गए थे। अमरवती पुराने विचारों की महिला थी जो परिवार और धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहती थी। वहीं ओमसरन का काम शादी-विवाह में डेकोरेशन का था, जिससे उसका कई महिलाओं से संपर्क होता रहता था। इसी दौरान उसकी नजदीकियां बरेली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका मन्नत से बढ़ गईं, जो अपने पति से अलग रहती थी।
करीब छह महीने से चल रहे इस प्रेम संबंध में एक मोड़ तब आया जब मन्नत ने ओमसरन के सामने शर्त रखी। ओमसरन के अनुसार मन्नत ने उससे कहा था कि “दोनों में से एक को चुन लो – अमरवती या मुझे।” मन्नत ने साफ कर दिया था कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है तो पहले अपनी पत्नी अमरवती को रास्ते से हटाना होगा। ओमसरन का दावा है कि उसने मन्नत से प्रेमविवाह किया था और मन्नत ने ही उसे पत्नी की हत्या के लिए उकसाया था। इसी कारण दोनों ने यह घिनौनी साजिश रची थी।

पुलिस की कुशल जांच से आरोपी का भंडाफोड़ हो गया और शुक्रवार को उसे जेल भेजा जाएगा। हालांकि मन्नत भले ही हत्या के वक्त मौजूद नहीं थी, लेकिन उसने ही ओमसरन को इस कुकृत्य के लिए प्रेरित किया था। एसएसपी ने इस मामले को सुलझाने वाली संयुक्त पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह मामला दिखाता है कि कैसे गलत रिश्ते और स्वार्थी प्रेम किसी को भी अपराध के रास्ते पर ले जा सकते हैं।