Himanchal Pradesh:भीषण सड़क हादसा, चट्टान गिरने से छह लोगों की मृत्यु

Himanchal Pradesh: प्रदेश के भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। यह दुर्घटना तब हुई जब पहाड़ी से अचानक गिरे एक बड़े पत्थर के कारण सफेद रंग की स्विफ्ट कार साउआ पधरी के समीप लुढ़ककर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की सहायता से सभी छह शवों को गहरी खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। यह एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसमें काफी समय लगा।
मृतकों में से मुख्य व्यक्ति जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार था, जो वर्तमान में प्राथमिक स्कूल बुलवास में कार्यरत था। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राजेश कुमार (40 वर्षीय, पुत्र नरेन सिंह), उनकी पत्नी हंसो (36 वर्षीय), उनकी पुत्री आरती (17 वर्षीय), उनके पुत्र दीपक (15 वर्षीय), राकेश कुमार (44 वर्षीय, पुत्र हरि सिंह) और चालक हेम पाल (37 वर्षीय, पुत्र इंदर सिंह, गांव सलांचा) के रूप में हुई है। सभी मृतक बुलवास गांव, डाकघर जुंगरा के निवासी थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल छह लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।