उत्तराखंडहरिद्वार

थाना पथरी पुलिस ने कटारपुर फायरिंग प्रकरण का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पथरी (हरिद्वार): थाना पथरी पुलिस ने बहुचर्चित कटारपुर फायरिंग प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा भी बरामद किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना 25 सितंबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे की है, जब ग्राम कटारपुर निवासी अनुज ने गांव के ही अर्जुन पुत्र सुरेंद्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। हमले में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर थाना पथरी में मुकदमा संख्या 536/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 109, 61(2) बीएनएस के तहत अनुज समेत सात नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी अनुज को भट्टा तिराहे पथरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तार आरोपी

अनुज पुत्र पोपिन्द्र, निवासी ग्राम कटारपुर, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार (उम्र 20 वर्ष)

बरामदगी

एक देशी तमंचा 315 बोर

एक जिंदा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम

उ0नि0 अशोक सिरसवाल, प्रभारी चौकी फेरुपुर थाना पथरी

अ0उ0नि0 मुकेश राणा

का0 1564 जयपा

ल चौहान

का0 1067 दौलत राम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button