
देहरादून, 2 अक्टूबर 2025: देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य पूरा हो गया है और कोरोनेशन अस्पताल व परेड ग्राउंड में पार्किंग का संचालन शुरू हो चुका है। जल्द ही इन पार्किंगों का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

यह राज्य की पहली पार्किंग है जिसे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा। शहर के तीन स्थानों पर बनाई गई इन ऑटोमेटेड पार्किंग में परेड ग्राउंड पर 96, तिब्बती मार्केट पर 132 और कोरोनेशन अस्पताल में 18 वाहनों की क्षमता होगी। फिलहाल परेड ग्राउंड और कोरोनेशन पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर तैयार इस परियोजना से शहर की यातायात व्यवस्था को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है। कोरोनेशन अस्पताल परिसर में इस पार्किंग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ढांचे को भी स्मार्ट बनाया गया है, जिससे चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी।
शहर में बढ़ते ट्रैफिक और सीमित पार्किंग की समस्या को देखते हुए यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित हो सकता है। कम जगह में तैयार होने वाली यह ऑटोमेटेड पार्किंग भविष्य के लिए एक बड़ी संभावना है। सबसे खास बात यह है कि जरूरत पड़ने पर इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट भी किया जा सकता है।