उत्तराखंड
टी.टी. स्केट DEHRADUN अकादमी के सात स्केटर 60वी राष्ट्रीय रोलर स्केंटिंग चैंपियनशिप में दिखायेंगे अपने जलवें

देहरादून।
21वीं उत्तराखण्ड राज्य ROLLER SKATING चैंपियनशिप में टी०टी० स्केट के सात स्केटरों ने प्रतिभाग किया, और वह सातों स्केटर 60वी राष्ट्रीय रोलर चैंपियनशिप के लिए चुने गए । कोच एल्पनिस्ट एम० डी० सोहेल ने बताया कि स्केटर करीब 6 महीनो से बहुत कठिन ट्रेनिंग कर रहे हैं।
—-
ये हैं चयनित स्केटर
(1) अब्दुल रहमान स्पीड skating (9-11)boy
(2) श्रेया काला (9-11)girl स्पीड स्केटिंग
(3 )प्रसीद चौपड़ा (9-11)boy क्वाड स्पीड
(4) विष्णु (7-9)boy स्पीड स्केटिंग
(5) अक्षत सेमवाल (11-14) इनलाइ डाउनहील
(6) मौ० इलयास (11-14) इनलाई अल्पाई
(7)मौ० सोहेल एक बार फिर इनलाइ डाउनहाल स्केटिंग के लिए चुने गए।