उत्तराखंड

यहां जाने क्या हो रहा है होली पर राफ्टिंग के इतिहास में पहली बार

राफ्टिंग के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब होली के दिन गंगा में राफ्टिंग नहीं होगी। राफ्टिंग कारोबारियों और पुलिस प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है।

थाना मुनिकीरेती में राफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के साथ हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होली के दिन हुड़दंग होने, नशे की घटनाएं व पानी की दुर्घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में होली, वर्तमान में पर्यटन सीजन, बाहर से आने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ और होटलों की शत-प्रतिशत बुकिंग को देखते हुए होली का पर्व सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। जिसे देखते हुए राफ्टिंग से संबंधित गतिविधियों को आठ मार्च यानी होली के रोज बंद रखे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- भानियावाला जौलीग्रांट ऋषिकेश के फोर लेन 2025 तक बनकर होगा तैयार

राफ्टिंग व्यवसायियों ने इस मामले में पुलिस को सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन देते हुए उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर को पत्र भी दे दिया है। बैठक में जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी, राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधि अरविंद भारद्वाज, हुकुम सिंह , प्रदीप कपरवान, सुमित पाल कमल शर्मा मनीष भंडारी, योगेश बहुगुणा, अनुभव पायल, सुबोध रावत, विकास भंडारी, दीपक पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button