उत्तराखंड
उत्तराखंड फिजिकली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज्य में फिजीकली चैलेन्ज्ड क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 28 मई को देहरादून मे बैठक प्रस्तावित की गई है.बैठक मे क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु अन्य कमेटियो का गठन भी किया जाना है। एसोसिएशन की सचिव अमिता ने बताया किबै ठक मे एसो0 द्वारा पूर्व मे किए कार्य पर चर्चा एवं आगामी के लिए रूप रेखापर चर्चा की जाएगी। बैठक हेतु उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलो के पदाधिकारियों, जिले एसो० के सदस्यों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। यह सूचना वर्तमान सचिव द्वारा सभी को दे दी गई है। बैठक मे क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु अन्य कमेटियो का गठन भी किया जाना है।