इंडिया की जीत के बाद IIT बाबा का पहला बयान आया सामने, बोले – “Prediction पर कभी भरोसा मत करो”

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत ने IIT बाबा की भविष्यवाणी को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। इसके बाद IIT बाबा का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी भविष्यवाणी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए।
IIT बाबा की भविष्यवाणी हुई गलत
महाकुंभ से मशहूर हुए अभय सिंह उर्फ IIT बाबा ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की थी कि इस मैच में पाकिस्तान विजयी होगा, लेकिन नतीजा इसके उलट रहा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने 242 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
IIT baba reaction on his failed prediction on Virat Kohli and Ind-Pak 😭 pic.twitter.com/N0NGQojgD1
— a (@kollytard) February 23, 2025
भविष्यवाणी गलत होने पर IIT बाबा ने क्या कहा?
मैच के नतीजे के बाद, RachitrooLIVE यूट्यूब चैनल ने IIT बाबा से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि उनकी भविष्यवाणी गलत क्यों निकली, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा –
“देखो, हम जो खेलते हैं न, सिर्फ अपने लिए नहीं खेलते। किसी के भी प्रेडिक्शन पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। अपना दिमाग लगाओ। मैंने इस मैच के लिए नहीं, ट्रॉफी के लिए भविष्यवाणी की थी। सफाई देने का कोई मतलब नहीं है।”
इसके बाद जब उनसे फाइनल मैच की भविष्यवाणी करने को कहा गया, तो उन्होंने जवाब दिया –
सोशल मीडिया पर IIT बाबा की चर्चा
IIT बाबा की भविष्यवाणी गलत होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके मेम्स और मजेदार रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोग उनके जवाब को सफाई मान रहे हैं, तो कुछ इसे हंसी में उड़ा रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या IIT बाबा भविष्य में कोई नई भविष्यवाणी करते हैं या फिर इस विवाद से दूरी बना लेते हैं!