
आज प्रातः लगभग 6 बजे बिंदल नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते इंदिरा कॉलोनी, बद्रीनाथ कॉलोनी, पथरिया पीर और विजय कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी भर गया। अचानक आई बाढ़ जैसे हालात में लोगों का राशन, बच्चों की कॉपियां और किताबें पानी में बह गईं।
अतिवृष्टि के कारण कई स्थानों पर मलबा भरने की दुखद सूचना भी प्राप्त हुई है। सुबह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से भेंट की गई और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया।

माननीय मंत्री गणेश जोशी से दूरभाष पर वार्ता के दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत और सुरक्षा कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में कानूनगो विनोद जोशी और पटवारी वसीम मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को सरकार द्वारा मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूर्व पार्षद सत्येंद्र, दीपक भाई, प्रधान दिनेश चमन, प्रधान राकेश भाई और क्षेत्रीय पार्षद अनूप कुमार भी मौजूद रहे और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने का संकल्प जताया।