आसमान से भी होगी शहर में ट्रैफिक वॉयलेशन पर नजर
देहरादून
स्मार्ट देहरादून की ट्रेफिक भी अब स्मार्ट हो जाएगी, ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर थर्ड आई आपकी हर हरकत पर नज़र रखेगी। एक नई पहल की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने Idea Forge technology limited कंपनी से अनुबंध किया गया है।
आज से घंटाघर तथा आईएसबीटी के आसपास के ढाई किलोमीटर radius में सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी शुरू हो गयी है।
मतलब अब आपकी चाल, वाहन की रफ्तार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए एक्शन तुरंत लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी। शुरुआती फैज में पुलिस कार्यालय देहरादून तथा आई0एस0बी0टी0 स्थित कंट्रोल रूम से 02 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा तथा इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी।
इन ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने पुलिस ड्रोन सर्विस का शुभारंभ किया, जिसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत मॉनिटरिंग की शुरुआत की गई है।