पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत, लेकिन दिग्गजों के परिवारों को करारी हार

देहरादून:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भले ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की हो, लेकिन पार्टी के दिग्गज नेताओं के परिजनों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया।
पार्टी ने जहां-जहां विधायकों और पूर्व विधायकों के बेटे, बहू, पत्नी या बेटी को चुनावी मैदान में उतारा, वहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्या के बेटे रोहित आर्या, सल्ट विधायक महेश जीना के बेटे करण, बदरीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी, लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की बेटी, लैंसडोन विधायक दिलीप रावत की पत्नी, नैनीताल की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की बहू और चमोली भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल भर्तवाल जैसे कई नामचीन नेताओं के परिजन इस चुनाव में हार गए।
इससे यह साफ हो गया कि मतदाताओं ने वंशवाद की राजनीति को नकारते हुए जनता से जुड़े प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी है।