
देहरादून, 08 सितम्बर: अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मसूरी में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और आयोजकों की इस पहल की सराहना की।
यह शिविर नवोदय टाइम्स/पंजाब केसरी (जालंधर ग्रुप), मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन एवं महंत इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं सहित आईटीबीपी के हिमवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर कहा,
“रक्तदान एक महान सेवा है, जिससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।”
उन्होंने युवाओं से समाजसेवा जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और अमर शहीद लाला जगत नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।