
उत्तरकाशी: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राहुल तेवतिया गुरुवार को पवित्र गंगोत्री धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दोनों क्रिकेटरों ने गंगा घाट पर विशेष पूजा-अर्चना की और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की।
दर्शन के दौरान ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों ने दोनों खिलाड़ियों के प्रति उत्साह और सम्मान जताया।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि दोनों क्रिकेटर सुबह गंगोत्री पहुंचे और लगभग एक घंटे तक धाम में रुके। उन्होंने मां गंगा से देश की समृद्धि और सबके कल्याण की प्रार्थना की। पूजा के बाद दोनों हर्षिल के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत शुक्रवार को हर्षिल घाटी में दिन बिता सकते हैं। उनके साथ स्थानीय लोगों के मिलने का सिलसिला भी जारी है।
ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की निवासी हैं और समय-समय पर राज्य के धार्मिक स्थलों की यात्रा करते रहते हैं।