देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी के निधन पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने जताया शोक

देहरादून:बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार का निधन पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है और उनकी मृत्यु से पूरा मीडिया जगत शोकाकुल है।
डोईवाला निवासी राकेश खंडूड़ी कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को अस्पताल से उनके निधन की दुखद खबर आई, जिसने पत्रकारिता जगत में गहरा शोक छा दिया है। राकेश खंडूड़ी अपने पत्रकारीय कैरियर में अमर उजाला के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे और राज्य ब्यूरो प्रमुख के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य और सामर्थ्य देने की कामना की है। उन्होंने कहा कि राकेश खंडूड़ी जी का निधन न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी हानि है, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में सत्यनिष्ठ और निष्पक्ष पत्रकारिता का परिचय दिया था।