
कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
देवघाम कॉलोनी, डोईवाला निवासी कुसुम असवाल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि वह अपने निजी कार्य से परिवार सहित घर पर ताला लगाकर बाहर गई थीं। वापसी पर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैटरी, कैमरा और नकदी चोरी कर ली है।
तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में मुकदमा संख्या 267/2025, धारा 305ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 04 अक्टूबर 2025 को कुड़कावाला कब्रिस्तान के पास से 5 अभियुक्तों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी बेरोजगार और नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। चोरी किया गया सामान वे सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
नदीम पुत्र नसुबुद्दीन, निवासी नियामवाला, थाना डोईवाला, उम्र 21 वर्ष
शाहरुख पुत्र शराफत, निवासी कुड़कावाला बस्ती, थाना डोईवाला, उम्र 20 वर्ष
शहजाद पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी कुड़कावाला, थाना डोईवाला, उम्र 20 वर्ष
अरुण पुत्र भूरा, निवासी नई बस्ती कुड़कावाला, थाना डोईवाला, उम्र 20 वर्ष
शाहरुख पुत्र शमशाद, निवासी नई बस्ती कुड़कावाला, थाना डोईवाला, उम्र 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण:
गैस सिलेंडर – 01 अदद
इनवर्टर बैटरी – 01 अदद
कैमरा – 01 अदद
(कुल अनुमानित कीमत ₹25,000)
दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी की वारदात का सफल अनावरण हुआ है। पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त और निगरानी और भी बढ़ाई जाएगी।