इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम घोषित, CSK के आयुष म्हात्रे को सौंपी गई कप्तानी, 14 साल के वैभव को भी मौका

बीसीसीआई ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा, जिसमें टीम एक वार्म-अप मैच, इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं इस टीम में 14 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है, जिन्होंने इस सीजन के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक भी ठोका था।
टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर की जिम्मेदारी अभिज्ञान कुंडू को सौंपी गई है। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने यह जानकारी साझा की।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
India U19 squad for Tour of England announced.
Details 🔽
— BCCI (@BCCI) May 22, 2025
भारतीय अंडर-19 टीम (इंग्लैंड दौरा 2025):
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
इससे पहले बीसीसीआई ने भारत ए टीम की भी घोषणा की थी, जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। भारत ए टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। पहला मैच 30 मई से 2 जून और दूसरा 6 से 9 जून तक नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा।
इसके बाद भारत ए टीम 13 से 16 जून तक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी। सीनियर भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला चरण होगा।