घटना
चार बच्चों की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों का गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान था, जिससे वह तनाव में था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।