
हल्द्वानी : शहर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फायर स्टेशन के पीछे स्थित कैनाल रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें तीन दिन का एक नवजात शिशु भी शामिल है। यह परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से डिलीवरी के बाद किच्छा लौट रहा था।
घटना सुबह करीब सात बजे मंडी समिति गेट के सामने हुई। तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे नहर में जा गिरी। कार में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। तत्काल फायर स्टेशन से रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर अभियान शुरू किया।
रेस्क्यू के दौरान एक फायर कर्मी भी नहर के तेज बहाव में बह गया, लेकिन साहस दिखाते हुए उसने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी बाहर निकलने में सफल रहा।
इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला की जान तो बच गई, लेकिन उसका तीन दिन का नवजात शिशु और पति जिंदगी की जंग हार गए। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।