गुजरात : महिसागर नदी पर 45 साल पुराना पुल ढहा, 4 से अधिक की मौत

गुजरात : गुजरात में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें वडोदरा के पादरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल ढह गया। यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब पुल के ऊपर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप समेत चार वाहन माही नदी में गिर गए। इस दुखद हादसे में अब तक 4 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि इस हादसे में दो ट्रक और दो वैन समेत कुछ वाहन नदी में गिर गए हैं। तत्काल वडोदरा दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 900 मीटर लंबे इस गंभीरा पुल के 23 खंभे हैं और यह गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस पुल का उद्घाटन 1985 में हुआ था।
इस पुल के टूटने से राज्य की यातायात व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में अब काफी ज्यादा समय लगेगा। अब इसके लिए अहमदाबाद होते हुए लंबा रास्ता लेना पड़ेगा। इस गंभीर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। बचाव कार्य अभी भी जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार है।