Gujaratसामाजिक

पहलगाम हमले के बाद गुजरात पुलिस का एक्शन, 550 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

अहमदाबाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू करते हुए गुजरात पुलिस ने अहम कार्रवाई की है। शनिवार को अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाकर 550 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में अवैध रूप से रहने का आरोप है। सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई के वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

गुजरात में चल रहे इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप (SOG), क्राइम ब्रांच, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (PCB) और स्थानीय पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।

सूरत से शुरू होकर अहमदाबाद तक फैला ऑपरेशन
शुक्रवार रात को सूरत में सर्च अभियान की शुरुआत हुई थी, जहां 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई। इसके बाद अहमदाबाद में भी देर रात 3 बजे से ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 450 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया।क्राइम ब्रांच अधिकारी शरद सिंघल ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अब तक दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पूछताछ का सिलसिला जारी है।

पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले भी गुजरात पुलिस ने 127 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था, जिनमें से 77 को वापस बांग्लादेश भेजा जा चुका है।सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद के चंदोला क्षेत्र में बड़ी संख्या में घुसपैठियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 457 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि घुसपैठ और फर्जी दस्तावेजों के नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

सरकार की सख्ती और पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शरणार्थियों के खिलाफ अब देशभर में और भी बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button