उत्तराखंडदेहरादून

हरिद्वार: इब्राहिमपुर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, SDRF ने बरामद किया एक और शव

तीन में से दो लोगों की मौत, एक घायल; रेस्क्यू टीम की संयुक्त कार्रवाई

हरिद्वार/बहादराबाद। जनपद हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री की दीवारें तक चटकने लगीं और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना पर फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन फैक्ट्री के अंदर तीन कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका बनी रही।

घटना की सूचना SDRF (State Disaster Response Force) को सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार से दी गई। तुरंत SDRF वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से सीबीआरएन (CBRN) विशेषज्ञ टीम को उप निरीक्षक विनीत देवरानी के नेतृत्व में रवाना किया गया। साथ ही लक्सर पोस्ट से भी SDRF की एक और टीम मौके पर पहुंची।

रात में ही फायर सर्विस की टीम ने एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया था। सोमवार सुबह जिला पुलिस ने एक अन्य शव को फैक्ट्री से बरामद किया। इसके बाद SDRF की टीम ने गहन सर्चिंग अभियान चलाया और अंततः फैक्ट्री के अंदर एक और शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

CBRN विशेषज्ञों की मदद इसलिए ली गई क्योंकि फैक्ट्री में संवेदनशील रसायन (hazardous chemicals) मौजूद थे, जो आग और धुएं के कारण जानलेवा साबित हो सकते थे। SDRF की टीम ने सुरक्षा उपकरणों और गैस डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैमिकल फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट या रसायनों की प्रतिक्रिया के कारण लगी हो सकती है, लेकिन जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। कई लोग फैक्ट्री की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण और आपातकालीन उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button