
देहरादून: करनपुर में शहीद आंदोलनकारी राजेश रावत की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर कांग्रेस नेताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राजेश रावत ने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज और राज्य के लिए संघर्ष किया। उनके हत्यारों को सजा मिलना ही उनके बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि राजेश रावत के साहस और संघर्ष को हर नागरिक को याद रखना चाहिए। उनके आदर्श और बलिदान आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि इन शहीदों का संघर्ष और उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके परिवारों और आंदोलन के साथ खड़ी है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं, परिवारजनों और आम नागरिकों ने मिलकर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान शहीद दीपक वालिया को भी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिपाल शाह, दीप बोहरा, संजय थापा, हरदीप सिंह लक्की, मोनी मेहता, सोम प्रकाश वाल्मीकि, रवि सोंधी सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने जय उत्तराखंड आंदोलन और शहीदों के अमर रहने का संकल्प दोहराया।