धराली आपदा के मद्देनज़र बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी अगस्त माह का मानदेय देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में

देहरादून: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अगस्त माह का संपूर्ण मानदेय (वेतन) मुख्यमंत्री राज्य आपदा राहत कोष में जमा करने की घोषणा की है।
इसके साथ ही बीकेटीसी के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी अपने अगस्त माह के वेतन से एक दिन की वेतन राशि स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। इस आशय का आदेश समिति द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी स्थायी पदों पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के वेतन से निर्धारित राशि की कटौती कर उसे राहत कोष में जमा कराया जाए।
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि आपदा से प्रभावित नागरिकों की सहायता हेतु यह योगदान देना न केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह एक मानवीय कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी से इस आपदा में सहयोग की भावना के साथ आगे आने की अपील की।