उत्तराखंड

बदरीनाथ धाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति का अग्रिम दल पहुंचा बद्रीनाथ धाम।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर कार्य तेज़ कर दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा। यह दल मंदिर में व्यवस्थाओं का पूर्व आंकलन और मरम्मत कार्यों को अंजाम देगा।

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पहले ही 27 मार्च को बदरीनाथ धाम पहुंच चुके थे और उन्होंने यात्रा से पूर्व चल रही तैयारियों का जायजा लिया था। उनकी देखरेख और निर्देशानुसार अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में यह अग्रिम दल रवाना हुआ।

दल में 15 मंदिर समिति के कर्मचारी, अधिकारी और स्वयंसेवक शामिल हैं, जबकि शेष 15 मजदूर हैं। यह दल सोमवार को प्रातः जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर से रवाना होकर अपराह्न में बदरीनाथ धाम पहुंचा।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के अनुसार, यह अग्रिम दल मंदिर परिसर, दर्शन व्यवस्था, पूजा काउंटर, स्वागत कार्यालय, विद्युत, पेयजल, संचार सुविधाएं, साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कार्यों सहित विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप देगा। साथ ही मंदिर समिति के विश्रामगृहों और कार्यालयों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा।

बदरीनाथ धाम में फिलहाल मौसम अनुकूल है, हालांकि आसपास की पहाड़ियों पर अब भी बर्फ देखी जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार और बीकेटीसी दोनों स्तरों पर यात्रा से पूर्व तैयारियों को लेकर व्यापक कार्य किया जा रहा है।

केदारनाथ धाम के लिए भी 10 अप्रैल के बाद मंदिर समिति का एक अग्रिम दल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से रवाना किया जाएगा।

बदरीनाथ धाम पहुंचे दल में अवर अभियंता गिरीश रावत के साथ वरिष्ठ सहायक जगमोहन बर्त्वाल, सुपरवाइजर भागवत मेहता, इलेक्ट्रिशियन संजय भंडारी, अमित पंवार, विकास सनवाल, चालक कन्हैया लाल, प्लंबर महिपाल बिष्ट, यशपाल बिष्ट, मकर सिंह सहित कई अन्य स्वयंसेवक शामिल हैं।

चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने हेतु मंदिर समिति का यह कदम यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button