मेरठ मर्डर केस: मुस्कान ने फर्जी आईडी से साहिल को किया गुमराह, सौरभ की हत्या के लिए उकसाया

मेरठ: सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि मुस्कान ने फर्जी स्नैपचैट आईडी के जरिए साहिल को मानसिक रूप से प्रभावित किया और उसे सौरभ की हत्या के लिए उकसाया। मुस्कान ने कई फर्जी अकाउंट बनाए और बार-बार साहिल को मैसेज कर कहा कि अगर वह सौरभ को मार देगा, तो उसकी मां की आत्मा को शांति मिलेगी।
मां के प्यार का उठाया फायदा
साहिल अपनी मां ज्योति से बेहद प्यार करता था, जिनका करीब 17 साल पहले निधन हो गया था। वह अक्सर मुस्कान से अपनी मां के बारे में बातें करता था। मुस्कान ने उसकी इस कमजोरी को समझ लिया और उसका फायदा उठाने लगी। वह बार-बार फर्जी आईडी से मैसेज कर साहिल को सौरभ की हत्या के लिए उकसाती थी।
सौरभ की फर्जी आईडी बनाकर किया धोखा
जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान ने सौरभ के नाम से भी फर्जी आईडी बना रखी थी। इस आईडी से वह साहिल को यह लिखकर मैसेज भेजती थी कि “मेरे माता-पिता मुझे मारना चाहते हैं।” इसका मकसद यह था कि जब सौरभ की हत्या हो, तो शक उसके परिवार वालों पर जाए और मुस्कान व साहिल बच निकलें।
पति-पत्नी बनकर होटल में रुके थे मुस्कान और साहिल
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि मुस्कान और साहिल शिमला घूमने गए थे, जहां उन्होंने पति-पत्नी बनकर होटल में कमरा बुक किया। दरअसल, होटल में बिना शादीशुदा जोड़ों को कमरा नहीं दिया जा रहा था, इसलिए दोनों ने झूठ बोलकर खुद को पति-पत्नी बताया।
पुलिस की जांच जारी
मेरठ पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस केस से जुड़े और भी बड़े राज़ सामने आ सकते हैं।