उत्तराखंड

छात्राओं को दिया मिट्टी बचाने का संदेश

 

देहरादून।

रूम टू रीड़ सस्था के प्रतिनिधि रेखा गैरोला,रंजीता,संतोष के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लक्खीबाग के छात्राओं को हिमवन्त फाउंडेसन सोसायटी के कार्यलय में भ्रमण कराया गया। यहां पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के सामान के निर्माण की प्रक्रिया देखी। जिससे उनको स्वरोजगार व पर्यावरण सरक्षण की प्रेरणा मिली। इस दौरान उन्होंने जूट के बैग,साबुन निर्माण,गाय के गोबर से बनने वाले विभिन्न प्रकार के की बस्तुओं,डिजाइनर मोमबत्ती के निमार्ण की प्रकिया देखी। इस दौरान संस्था की अध्यक्षा संगीता थपलियाल द्वारा छात्राओं को महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व पर्यावरण सरक्षण,मिट्टी बचाओं की जानकारी दी। वही स्कूली छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक इन प्रक्रियाओं का जाना व समझा। और इसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
इस दौरान संस्था के सहयोगी आलोक शर्मा, आशीष भट्ट,रजिता गिरी,नीती,अर्चना,सोनी पंचवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button